मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 14, 2025 8:50 पूर्वाह्न

printer

भारत की जैस्मीन लैम्बोरिया ने मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीता

मुक्केबाजी में, भारत की जैस्मीन लैम्बोरिया ने ब्रिटेन के लिवरपूल में आयोजित विश्व चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता जैस्‍मीन ने महिलाओं के 57 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में हुए कडे मुकाबले में पोलैंड की जूलिया सेरेमेटा को 4-1 से हराया।

 

जैस्मीन पहले राउंड में पिछड़ रही थीं, लेकिन दूसरे राउंड में उन्होंने जोरदार वापसी की। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पौलेंड के मुक्केबाज को हरा दिया। जैस्मीन की यह जीत विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि पेरिस ओलंपिक में वह जल्दी बाहर हो गई थीं। इस जीत से विश्व मंच पर जैस्‍मीन की शानदार वापसी हुई है।

 

भारत की महिला मुक्केबाजों ने चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल तीन पदक जीते। नूपुर श्योराण ने 80 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में पोलैंड की अगाता काज़्मार्स्का से 3-2 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पडा। ओलंपियन पूजा रानी ने कांस्य पदक जीता। हालांकि, पुरुष मुक्केबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वे कोई पदक नहीं जीत पाए।