भारत के जादुमणि सिंह मांडेंगबम विश्व मुक्केबाजी कप में पुरूषों के 50 किलो भारवर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। युवा मुक्केबाज जादुमणि ने क्वार्टर फाइनल में कड़े मुकाबले में ब्रिटेन के एलिस ट्रॉब्रिज को 3-2 के विभाजित निर्णय से शिकस्त दी। सेमीफाइनल में जादुमणि का मुकाबला उज्बेकिस्तान के असिलबेक जलिलोव से होगा।
उधर, 75 किलोग्राम भारवर्ग में निखिल दुबे 85 किलोग्राम भारवर्ग में जुगनू और 90 किलो से अधिक भारवर्ग में नरेन्द्र क्वार्टर फाइनल मुकाबले हारकर बाहर हो गए हैं।