औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) ने भारत की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर फरवरी में 2.7 प्रतिशत की संशोधित वृद्धि दर की तुलना में मार्च में बढ़ाकर तीन प्रतिशत कर दी है। आईआईपी के तीन प्रमुख घटकों में से बिजली उत्पादन में 6.3 प्रतिशत, विनिर्माण में तीन प्रतिशत और खनन गतिविधि में पिछले महीने की तुलना में मार्च में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। मार्च 2025 में उपयोग-आधारित वर्गीकरण के अनुसार आईआईपी की संबंधित वृद्धि दर मार्च 2024 की तुलना में प्राथमिक वस्तुओं में 3.1 प्रतिशत, पूंजीगत वस्तुओं में 2.4 प्रतिशत, मध्यवर्ती वस्तुओं में 2.3 प्रतिशत, बुनियादी ढांचे या निर्माण वस्तुओं में 8.8 प्रतिशत, लम्बे समय तक उपयोग की जाने वाली उपभोक्ता वस्तुओं में 6.6 प्रतिशत और अल्पकालिक उपयोग की उपभोक्ता वस्तुओं में 4.7 प्रतिशत संकुचन रही। ये आंकड़े सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं।
Site Admin | अप्रैल 29, 2025 7:35 पूर्वाह्न
भारत की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर फरवरी के 2.7 प्रतिशत से बढ़कर मार्च में तीन प्रतिशत हुई
