बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने आज ढाका में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से शिष्टाचार मुलाकात की।
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय द्वारा आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि भारतीय उच्चायुक्त ने श्री हुसैन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं प्रेक्षित की। उन्होंने शांति, सुरक्षा और विकास के लिए दोनों देशों के लोगों की साझा आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के साथ काम करने की भारत सरकार की इच्छा भी व्यक्त की।
बैठक के दौरान श्री हुसैन ने भारतीय उच्चायुक्त को बांग्लादेश की स्थिति की ताजा जानकारी दी और कहा अंतरिम सरकार के समक्ष कानून व्यवस्था को सामान्य बनाने और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की बडी चुनौती है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करना चाहता है।
श्री हुसैन ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों सहित विभिन्न समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अंतरिम सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि भी की। उन्होंने उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी धार्मिक या जातीय समूहों के खिलाफ हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेगी।