मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 4, 2024 4:39 अपराह्न

printer

भारत के हरमीत देसाई ने वेनेजुएला में विश्‍व टेबल टेनिस फीडर काराकास टूर्नामेंट में दोहरा ख़िताब जीता

भारत के हरमीत देसाई ने आज वेनेजुएला में विश्‍व टेबल टेनिस फीडर काराकास टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्‍स और मिकस्‍ड डबल्‍स में जीत दर्ज करके दोहरे खिताब जीते।

 

    मिकस्‍ड डबल्‍स में देसाई और उनकी जोड़ीदार कृत्विका रॉय ने क्यूबा के जॉर्ज कैम्पोस और डेनिएला फोंसेका कैराज़ाना की जोडी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2हराया। इससे पहले, उन्‍होंने चीन के वांग काइबो और लियू शिनरान को सीधे सेटों में हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

 

    हरमीत देसाई ने पुरुष सिंगल्‍स में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने फ्रांस के जो सेफ्राइड को 3-0 से हराया। इससे पहले उन्‍होंने पुर्तगाल के जोआओ मोंटेइरो को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

 

    देसाई की सफलता अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस में भारत की बढ़ते प्रभुत्‍व को दर्शाती है।