अमरीका में एथलेटिक्स में भारत के गुलवीर सिंह ने पोर्टलैंड ट्रैक फेस्टिवल हाई परफॉर्मेंस मीट, पुरुषों की पांच हजार मीटर दौड़ में रजत पदक जीता। एशियाई खेलों में कांस्य पदक विजेता गुलवीर सिंह इसके साथ ही पुरुषों की पांच हजार मीटर दौड़ में सबसे तेज भारतीय भी बन गए। गुलवीर ने 13 मिनट 18.92 सेकंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और पिछले साल अविनाश साबले द्वारा बनाए गए 13 मिनट 19.30 सेकंड के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इस उपलब्धि के साथ गुलवीर ने अब दस हजार मीटर और पांच हजार मीटर दोनों दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
इस प्रतियोगिता में अमरीका के डायलन जैकब्स ने स्वर्ण पदक और उनके हमवतन एरिक वान डेर एल्स ने कांस्य पदक जीता।