मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 25, 2025 8:50 पूर्वाह्न

printer

भारत के ग्रैंडमास्‍टर इनियन पन्‍नीरसेलवम ने मलेशिया में 9वांँ जोहोर अंतरराष्‍ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीता

भारत के ग्रैंडमास्‍टर इनियन पन्‍नीरसेलवम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया में 9वां जोहोर अंतरराष्‍ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीत लिया है। इनियन ने अंतिम दौर में वियतनाम के ग्रैंडमास्‍टर न्‍गुयेन वान हूये को हराया।

 

तमिलनाडु में इरोड के 22 वर्षीय ग्रैंडमास्‍टर इनियन ने 9वें दौर में 8 दशमलव 5 अंक हासिल किए। इस टूर्नामेंट में आठ देशों के 84 प्रतिभागियों ने हिस्‍सा लिया।

 

इनि‍यन पन्‍नीरसेलवम ने टूर्नामेंट में चार अंतरराष्‍ट्रीय मास्‍टर्स और एक ग्रैन्‍ड मास्‍टर को मात दी।