प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में पिछले वर्षों में उल्लेखनीय बदलाव आया है। इससे ग्रामीण उद्यमियों को सशक्त बनाने में उल्लेखनीय भूमिका अदा की है। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान द्वारा एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित आलेख पर प्रतिक्रिया करते हुए श्री मोदी ने यह बात कही। इस आलेख में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में भारत की उल्लेखनीय सफलता की पुष्टि की गई है।
इस आलेख में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में जबरदस्त परिवर्तन हुआ है। आलेख में यह भी कहा गया है कि खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में बहुत अधिक समावेशी विकास हुआ है विशेषकर कृषि औद्योगिक क्षेत्र में जो उल्लेखनीय है। वैश्विक स्तर पर भी इसकी सराहना हुई है।