कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग के सचिव तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. एम. एल. जाट ने आज कहा कि देश में खाद्यान्न उत्पादन के आंकड़े अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। यह उत्पादन लगभग तीन सौ 57 मिलियन टन है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 8 प्रतिशत से अधिक है।
नई दिल्ली में छठे अंतर्राष्ट्रीय एग्रोनॉमी कांग्रेस-आई.ए.सी-2025 सम्मेलन से पहले आज एक संवाददाता सम्मेलन में डॉ. जाट ने कहा कि प्रभावी कृषि प्रबंधन से पराली जलाने की घटनाओं में 95 प्रतिशत की कमी आई है।
डॉ. जाट ने कहा कि दालें, तिलहन और श्रीअन्न के उत्पादन में भारत प्रगति कर रहा है।
आई.ए.सी-2025 24 नवम्बर से नई दिल्ली में शुरु ओ रहा है।
Site Admin | नवम्बर 22, 2025 8:21 अपराह्न | India’s food grain output
भारत का खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 357 मीट्रिक टन पर पहुंचा: आईसीएआर