रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ अब भारत की लड़ाई सिर्फ सुरक्षा का मामला नहीं रहा बल्कि यह राष्ट्रीय रक्षा नीति का हिस्सा बन गया है।
गुजरात के भुज वायुसेना स्टेशन पर आज वायु योद्धाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत इस हाइब्रिड और छद्म युद्ध को जड़ से खत्म कर देगा।
श्री सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि मौजूदा संघर्ष-विराम का मतलब है कि भारत ने पाकिस्तान को उसके व्यवहार के आधार पर प्रोबेशन पर रखा है। रक्षा मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। श्री सिंह ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से पाकिस्तान को वित्तीय सहायता देने पर पुनर्विचार करने का भी अनुरोध किया क्योंकि पाकिस्तान ने फिर से अपने आतंकी ढांचे का पुनर्निर्माण शुरू कर दिया है।
बाद में श्री सिंह ने स्मृतिवन संग्रहालय का दौरा किया और 2001 के भुज भूकंप में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने कहा कि भुज में स्मृतिवन संग्रहालय न केवल भारत बल्कि दुनिया के लिए गौरव का केन्द्र है।