जुलाई में भारत का निर्यात बढ़कर 37 अरब 24 करोड़ डॉलर हो गया है। पिछले वर्ष के मुकाबले इसमें सात दशमलव तीन प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अस्थाई आंकड़ों के अनुसार वर्तमान वित्त वर्ष में अप्रैल से जुलाई के दौरान भारत का निर्यात बढ़कर एक सौ 49 अरब बीस करोड़ डॉलर रहा, जबकि देश का आयात भी बढ़कर दो सौ 44 अरब डॉलर से ऊपर रहा। निर्यात की जाने वाली वस्तुओं में इंजीनियरिंग सामान, रत्न और आभूषण, इलेक्ट्रिानिक्स, दवाईयां तथा रसायन प्रमुख हैं।