नवम्बर 27, 2024 7:40 पूर्वाह्न

printer

भारत के आठ वर्षीय दिविथ रेड्डी ने इटली में अंडर-8 विश्‍व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

भारत के आठ वर्षीय दिविथ रेड्डी ने इटली में अंडर-8 विश्‍व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है।

तेलंगाना के दिविथ ने अधिकतम 11 में से नौ अंक हासिल किए। उनका यह स्‍कोर भारतीय खिलाड़ी सात्विक स्वैन के बराबर था, लेकिन दिविथ ने अपने बेहतर टाईब्रेक स्कोर के आधार पर स्वर्ण पदक हासिल किया। सात्विक को रजत और चीन के जिमिंग गुओ को कांस्य पदक मिला।

दिविथ ने चैंपियनशिप में शुरूआती चार मुकाबले जीते। उन्‍हांने लगातार दो हार के बाद शानदार वापसी की और अंतिम पाँच राउंड में जीत हासिल करते हुए खिताब जीता।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला