बैडमिंटन में, भारत की शीर्ष पुरुष डबल्स जोड़ी, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
भारतीय जोड़ी ने आज थाईलैंड के पीराचाई सुकफुन और पक्कापोन तीरात्साकुल को 63 मिनट तक चले मुकाबले में 18-21, 21-15, 21-11 से हराया।
रंकीरेड्डी और शेट्टी का अगला मुकाबला कल मलेशिया के जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप से होगा।