भारत की अनाहत सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में न्यू साउथ वेल्स स्क्वैश ओपन प्रतियोगिता का महिला सिंगल्स खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में हांगकांग की हेलेन टैंग को 3-1 से हरा दिया।
अनाहत ने टैंग को 8-11, 11-6, 11-3 और 11-4 से हराकर अपने करियर का सातवां पीएसए चैलेंजर टूर खिताब जीत लिया।