मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 22, 2024 9:19 अपराह्न

printer

मुंबई में वेस्‍टर्न इंडिया स्‍लैम स्क्वॉश टूर्नामेंट में भारत की अनाहत सिंह ने महिला सिंगल्‍स का ख़िताब जीता

मुंबई में वेस्‍टर्न इंडिया स्‍लैम स्क्वॉश टूर्नामेंट में भारत की अनाहत सिंह ने महिला सिंगल्‍स का खिताब जीत लिया है। फाइनल में अनाहत ने शीर्ष वरीयता प्राप्‍त भारत की ही आकांक्षा सालुंखे को 3-0 से हराया। अनाहत ने तीनों गेम 11-8 के एक समान अंतर से जीते।

 

      पुरूष सिंगल्‍स सेमीफाइनल में कल भारत के वीर चोत्रानी को मलेशिया के अमीशेन राज चन्‍द्रन से हार का सामना करना पडा। वीर ने पिछले महीने कनाडा में चैलेंजर कप का खिताब जीतकर अपना पांचवा पी एस ए खिताब जीता था।