अमरीका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने भारत के लिये अमरीकी राजदूत सर्जियो गोर से मुलाकात की। यह बैठक फ्लोरिडा में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आवास मार-ए-लागो में हुई। इस अवसर पर व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने के साझा लक्ष्य पर चर्चा हुई।
श्री क्वात्रा ने सोशल मीडिया पर बताया कि इस दौरान अमरीकी राजदूत ने अपने अनुभव तथा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी की योजनाओं को साझा किया।