तुर्किये में डब्ल्यूटीटी फीडर कप्पाडोसिया टेबल टेनिस चैंपियनशिप में, भारत के आकाश पाल और पोयमंती बैस्य ने मिक्स डबल्स का रजत पदक जीत लिया। फाइनल में कल आकाश और पोयमंती की जोडी को चीन की ज़ू फ़ेई और हान फीयर की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सात-ग्यारह, ग्यारह-पांच, ग्यारह-छह, ग्यारह-आठ से से हराकर पहला स्थान हासिल किया।
इससे पहले सेमीफ़ाइनल में, दूसरी वरीयता प्राप्त आकाश और पोयमंती ने दक्षिण कोरिया के चो सेंगमिन और यू सिवू को 11-9, 11-8, 7-11, 11-7 से हराया था।