मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 22, 2025 7:47 पूर्वाह्न

printer

एफआईएच प्रो लीग हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष टीम ने भुवनेश्वर में आयरलैंड को 3-1 से हराया

एफआईएच प्रो लीग हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष टीम ने कल रात भुवनेश्वर में आयरलैंड को 3-1 से हरा दिया। आयरलैंड ने मजबूत शुरुआत करते हुए आठवें मिनट में जेरेमी डंकन के गोल से एक-शून्‍य की बढत बना ली लेकिन तुरंत बाद मनदीप सिंह ने गोल कर भारत को एक-एक की बराबरी पर ला दिया।

 

इसके बाद जरमनप्रीत सिंह और सुखजीत सिंह ने एक-एक गोल कर भारत की  तीन-एक से जीत पक्की कर दी। भुवनेश्वर में दोनों टीम आज फिर आमने-सामने होंगी। मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। भारतीय टीम पांच मैचों में नौ अंक के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है।

 

    इससे पहले महिला वर्ग में भारत, जर्मनी से शून्‍य-चार से हार गया। जर्मनी के लिए एमेली वोर्टमैन, सोफिया श्वाबे और जोहान हैचेनबर्ग ने गोल किए। दोनों टीमों के बीच आज फिर मुकाबला होगा। मैच शाम सवा पांच बजे शुरू होगा। भारतीय महिला टीम पांच मैचों में चार अंक के साथ तालिका में सातवें स्थान पर है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला