अक्टूबर 30, 2024 5:40 अपराह्न

printer

नवाचार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में श्रेष्ठतम-युवाओं में गिने जाते हैं भारतीय युवाः प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि जब नवाचार और प्रौद्योगिकी की बात होती है, तो भारतीय युवा श्रेष्‍ठतम युवाओं में गिने जाते हैं। श्री मोदी ने गिटहब के सीईओ थॉमस डोमके के एक सोशल मीडिया पोस्‍ट को साझा किया, जिसमें उन्‍होंने समूचे भूमंडल में भारत की सबसे तेजी से बढ़ती डेवलपर जनसंख्‍या की सराहना की और वैश्विक टेक टाइटन के रूप में देश के निरंतर उत्‍थान का उल्‍लेख किया।

 

श्री डोमके ने कहा कि भारत के डेवलपर बहुत तेजी से आगे बढ़ गए हैं और एआई का एक महत्‍वपूर्ण टूल के रूप में प्रयोग कर रहे हैं। वे एआई को आगे बढ़ाने के लिए एआई का ही उपयोग कर रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक उत्पादक एआई परियोजनाओं में भारत का योगदान दूसरे स्थान पर है। श्री डोमके ने कहा कि ऐसी संभावना है कि अगली महान एआई बहुराष्ट्रीय कंपनी की शुरूआत इसी महाद्वीप में होगी।