भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला दो-एक से जीत ली है।
न्यूजीलैंड ने भारत को 233 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में भारत ने 44वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 233 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। स्मृति मंधना ने शतक बनाया। हरमनप्रीत ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने 49 ओवर और पांच गेंदों में 232 रन बनाए और उनकी पूरी टीम आउट हो गई।
भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने तीन, प्रिया मिश्रा ने दो, रेणुका सिंह और साईमा ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया।