मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 31, 2025 9:18 अपराह्न

printer

भारतीय महिला गोल्फर अमनदीप द्राल ने मैसूरू में डब्ल्यू पीजीटी में लगातार तीसरे दौर में एक ओवर 71 का कार्ड बनाया

भारतीय महिला गोल्फर अमनदीप द्राल ने आज मैसूरू में डब्ल्यू पी जी टी में लगातार तीसरे दौर में एक ओवर 71 का कार्ड बनाया, जिससे वह 15 महीने के इंतजार के बाद खिताब जीतने में सफल रही।

 

अमनदीप ने पिछली बार खिताब 2024 में जीता था। उनका 2015 के बाद से हर साल कम से कम एक खिताब जीतने का सिलसिला जारी रहा।

 

    इस सत्र में वाणी कपूर ने तीन, स्नेहा सिंह ने दो और रिया पूर्वी सर वरनन ने दो खिताब जीते हैं। अमनदीप ने कुल तीन ओवर 213 का स्कोर बनाया। वह रिद्धिमा दिलावड़ी से दो शॉट आगे रही।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला