मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 31, 2025 4:47 अपराह्न

printer

भारतीय टेनिस के सितारे युकी भांबरी एटीपी डबल्स रैंकिंग में शीर्ष 30 में शामिल हुए

भारतीय टेनिस के सितारे युकी भांबरी एटीपी डबल्स रैंकिंग में शीर्ष 30 में शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपने करियर की सर्वोच्च रैंकिंग हासिल की है। वे भारत के नंबर एक डबल्स खिलाड़ी भी बन गए हैं। यूकी भांबरी ने रोहन बोपन्ना का भी साढे पांच साल से शीर्ष पर बने रहने का रिकॉर्ड तोड दिया है। बोपन्ना अब 44वें स्थान पर आ गए हैं।

 

    भांबरी, पुर्तगाल के अपने जोड़ीदार नूनो बोर्गेस के साथ हाल ही में प्रतिष्ठित मियामी ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, लेकिन ब्रिटिश जोड़ी लॉयड ग्लासपूल और जूलियन कैश से 6-7, 6-3, 8-10 से हार गए।