नवम्बर 21, 2025 9:31 अपराह्न | Indian Tejas aircraft

printer

दुबई एयर शो में भारतीय तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित दुबई एयर शो में आज भारतीय वायु सेना का एक तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय वायु सेना के अनुसार, इस दुर्घटना में पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया गया है। भारतीय वायु सेना ने अपने पायलेट की मौत पर दुख: व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि वह शोक संतप्त परिवार के साथ है। यह दुर्घटना उस समय हुई जब लड़ाकू विमान एयर शो में भाग ले रहा था।