मई 15, 2025 9:15 पूर्वाह्न

printer

भारतीय तकनीकी दल ने न्‍यूयॉर्क में संयुक्‍त राष्‍ट्र के आतंकरोधी प्राधिकारियों के साथ बैठक की

 
 
पहलगाम आंतकी हमले के बाद आंतकवाद के खिलाफ संघर्ष में सहयोग बढ़ाने पर व्‍यापक विचार-विमर्श के लिए भारतीय तकनीकी दल ने न्‍यूयॉर्क में संयुक्‍त राष्‍ट्र के आतंकरोधी प्राधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान संयुक्‍त राष्‍ट्र आतंकवादरोधी कार्यालय के अवर महासचिव व्‍लादिमीर वोरोनकोव और आंतकवाद रोधी कार्यकारी निदेशालय समिति की सहायक महासचिव नतालिया गिरमन ने सुरक्षा परिषद के आंतकरोधी प्रस्‍ताव और संयुक्‍त राष्‍ट्र की वैश्विक आंतकरोधी रणनीति लागू करने में सहयोग बढ़ाने पर बल दिया।  
 
 
दोनों प्राधिकारियों ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की। सूत्रों ने बताया कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने सुरक्षा परिषद समिति की निगरानी टीम से भी मुलाकात की। इसे 1267 समिति के रूप में भी जाना जाता है, जो आतंकी संगठनों और उनसे जुड़े गुटों पर प्रतिबंध लगाती है। भारतीय तकनीकी दल, 1267 समिति को द र‍ेजिस्‍टेंस फ्रंट- टी.आर.एफ. द्वारा पहलगाम आंतकी हमले को अंजाम दिए जाने के प्रमाण भी उपलब्‍घ करा रहा है। 
 
 
टी.आर.एफ, पाकिस्‍तान स्थित आंतकी संगठन लश्‍करे-ए-तैय्यबा का सहयोगी गुट है। संयुक्‍त राष्‍ट्र ने लश्‍करे-ए-तैय्यबा को अंतर्राष्‍ट्रीय आंतकी संगठन की सूची में रखा है।   
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला