मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 14, 2025 6:59 पूर्वाह्न

printer

डेविस कप 2025 में भारतीय टीम ने स्विटजरलैंड को तीन-एक से हराया

टेनिस में डेविस कप 2025 विश्‍व ग्रुप-वन में भारतीय टीम ने स्विटजरलैंड को तीन-एक से हरा दिया है। कल बिएल में स्विस टेनिस एरिना में भारत के शीर्ष खिलाड़ी सुमित नांगल ने रिवर्स सिंगल्‍स में हैनरी बर्नट को छह-एक, छह-तीन से हराकर विश्‍व ग्रुप-वन स्‍टेज में भारत की जीत पक्‍की कर दी। इसके साथ ही भारत ने 1993 के बाद यूरोप में किसी यूरोपीय देश पर पहली जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है।

 

विश्‍व कप-वन में जीतने वाली तेरह टीमें डेविस कप क्‍वालीफायर-2026 के लिए मुकाबला करेंगी। हारने वाली टीम 2026 के विश्‍व ग्रुप-वन प्‍ले ऑफ में खेलेंगी।