मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 30, 2025 8:55 पूर्वाह्न

printer

इंडियन सुपर लीग फुटबॉलः नॉर्थ-ईस्‍ट यूना‍इटेड एफ.सी. ने हैदराबाद-एफ.सी. को 4-1 से हराया

इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में कल शाम गुवाहाटी इंदिरा गांधी एथलेटिक्‍स स्‍टेडियम में नॉर्थ-ईस्‍ट यूना‍इटेड एफ.सी. ने हैदराबाद-एफ.सी. को चार-एक से हरा दिया। गुलेरमो फर्नाडिज ने 17वें मिनट में नॉर्थ-ईस्‍ट-एफ.सी. की तरफ से गोल कर दिया। बाद में अलाइदिन अजारिए ने हाफ टाइम से पहले एक गोल करके अपनी टीम को दो गोल की बढ़त दिला दी। 

 

    आज चेन्‍नई के जवाहर लाल नेहरू स्‍टेडियम में चेन्‍नईयन-एफ.सी. का मुकाबला केरला ब्‍लास्‍टर-एफ.सी. से होगा। यह मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।