मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 8, 2025 6:50 पूर्वाह्न

printer

इंडियन सुपर लीग फुटबॉलः हैदराबाद एफसी का मोहम्मडन एफसी से मुकाबला आज

इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में आज हैदराबाद में हैदराबाद एफसी का मुकाबला मोहम्मडन एफसी से होगा। यह मैच शाम 7 बजे से खेला जायेगा। एक अन्‍य मैच में कोलकाता में शाम 7 बजे ईस्ट बंगाल चेन्नईयन एफसी आमने सामने होंगे।

 

    इससे पहले कल मुंबई सिटी एफसी ने शिलांग के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी को 2-0 से हरा दिया। आइलैंडर्स ने लगातार आठ गेम जीतने के बाद हाईलैंडर्स को पहली शिकस्‍त दी और 31 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया।

 

मुंबई सिटी एफसी के लिए बिपिन सिंह और लालियानजुआला चांग्ते ने गोल किए।