उतार चढाव भरे कारोबार के बीच आज भारतीय शेयर बाजारों में मामूली बढ़त दर्ज हुई। कारोबार की समाप्ति पर बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शून्य दशमलव एक नौ प्रतिशत की तेजी से 149 अंक बढ़कर 79 हजार 105 पर बंद हुआ और निफ्टी शून्य दशमलव शून्य दो प्रतिशत की बढ़त से चार दशमलव सात-पांच अंक बढ़कर 24 हजार 143 पर बंद हुआ।
व्यापक बाजार की बात करें तो बीएसई मिडकैप सूचकांक दशमलव चार एक प्रतिशत की गिरावट में रहा और स्मॉलकैप सूचकांक दशमलव सात पांच प्रतिशत के नुकसान पर बंद हुआ।