इंडियन सोसाइटी ऑफ ट्रांसप्लांट सर्जन्स ने आज नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया। यह कार्यक्रम देश में अंग प्रत्यारोपण करने वाले प्रशिक्षित और कुशल शल्य चिकित्सकों की आवश्यकता के संबंध में आयोजित किया गया है। एम्स में शल्य चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर बी.के. बंसल ने कहा कि समिति सरकारी अस्पतालों में अंग प्रत्यारोपण की संख्या बढ़ाने और शल्य चिकित्सा के लिए आवश्यक प्रशिक्षित चिकित्सकों की उपलब्धता के लिए प्रयास कर रही है।
इस सम्मेलन का उद्देश्य विभिन्न विशेषज्ञताओं वाले प्रत्यारोपण शल्य चिकित्सकों के बीच भागीदारी को बढ़ावा देना तथा इस क्षेत्र में प्रशिक्षित चिकित्सकों की कमी को दूर करना है।