मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 18, 2025 3:11 अपराह्न

printer

पेरू में आईएसएसएफ विश्‍वकप में भारतीय निशानेबाजों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन और स्कीट स्पर्धाओं में पदक जीतने की संभावनाएंँ ख़त्‍म

पेरू में आईएसएसएफ विश्‍वकप में कल भारतीय निशानेबाजों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन और स्कीट स्पर्धाओं में पदक जीतने की संभावनाएं खत्‍म हो गईं।

 

    महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन  में, श्रीयंका सदांगी अकेली भारतीय फाइनलिस्ट रहीं।  ब्यूनस आयर्स में पिछले सप्ताह स्वर्ण पदक जीतने वाली सिफ्ट कौर समरा भी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहीं। पुरुषों की स्पर्धा में ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, नीरज कुमार और चैन सिंह क्वालीफिकेशन में 18वें से 20वें स्थान पर रहे।

 

    स्कीट में, रायजा ढिल्लों महिलाओं के फाइनल में पांचवें स्थान पर रहीं। अनंत जीत सिंह नरुका पुरुषों की स्कीट क्वालीफिकेशन में 120वें स्थान पर रहे।

 

    इससे पहले, भारत ने एयर पिस्टल में बेहतरीन प्रदर्शन किया। सुरुचि इंदर सिंह और सौरभ चौधरी ने डबल्‍स टीम स्‍पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, जबकि सुरुचि ने महिलाओं की सिंगल्‍स स्पर्धा में स्वर्ण जीता।

 

मनु भाकर और रविन्द्र सिंह की जोड़ी कांस्य मैच के मुकाबले में चीन से हार गई।