मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 1, 2024 1:15 अपराह्न

printer

जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारतीय निशानेबाज पार्थ राकेश ने जीते दो स्वर्ण पदक

निशानेबाजी में पेरू के लीमा में जारी तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल संघ की जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप की पुरुषों की टीम स्‍पर्धा में जीत के साथ भारतीय निशानेबाज पार्थ राकेश माने ने दस मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में दोहरा स्वर्ण जीता है।
 
दस मीटर एयर राइफल का निजी खिताब जीतने के बाद अजय मलिक और अभिनव साव के साथ पार्थ ने दस मीटर एयर राइफल पुरुषों की टीम स्‍पर्धा में स्वर्ण जीता। जूनियर महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल टीम स्‍पर्धा में गौतमी भनोट, संभवी क्षीरसागर और अनुष्का ठाकुर ने भारत को तीसरा स्वर्ण दिलाया।
 
पार्थ ने 24 शॉट के फाइनल में 250.7 का स्कोर बनाकर मौजूदा जूनियर एशियाई चैंपियन चीन के हुआंग लिवानलिन को 0.7 से हराया।
 
पार्थ के साथी भारतीय खिलाड़ी अजय मलिक और अभिनव साव पांचवें और सातवें स्‍थान पर रहें।
 
आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत पदक तालिका में अब तक पांच स्वर्ण के साथ बढ़त बनाए हुए है।