अक्टूबर 3, 2024 1:29 अपराह्न

printer

नेपाल में शुरू होने वाली एशिया रग्बी सेवन्स ट्रॉफी में भाग लेंगी भारतीय रग्बी पुरुष और महिला टीमें

भारतीय रग्बी पुरुष और महिला टीमें कल से नेपाल में शुरू होने वाली एशिया रग्बी सेवन्स ट्रॉफी में भाग लेंगी। शिखा यादव को महिला टीम का और मोहित खत्री को पुरूष टीम का कप्तान बनाया गया है।

    भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला बांग्लादेश से जबकि महिला टीम का मुकाबला श्रीलंका से होगा।