भूकम्प प्रभावित म्यामां में भारत के बचाव दल जीवित बचे लोगों की तलाश में लगे हैं। यह दल चिकित्सा और मानवीय सहायता तथा आपदा राहत कार्य में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करने का काम कर रहे हैं। भारतीय दल कल मांडले पहुंचे थे।
यंगून में भारतीय दूतावास ने कहा कि मांडले और यंगून के लिए और अधिक सहायता भेजी जा रही है।
दूतावास ने कहा कि भारत मांडले, नेपीडॉ, सागाइंग और बागो के भूकम्प प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। भारत म्यामां के प्रभावित लोगों के साथ है।