जनवरी 27, 2025 9:06 अपराह्न

printer

भारतीय रेलवे ने रेल-नेटवर्क के 23,000 किलोमीटर से अधिक के ट्रैक को किया अपग्रेड

भारतीय रेलवे ने 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक की ट्रेन गति बढ़ाने के लिए रेल नेटवर्क के 23 हजार किलोमीटर से अधिक के ट्रैक को अपग्रेड करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इसके अतिरिक्त, एक सौ 10 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति के लिए 54 हजार किलोमीटर से अधिक के ट्रैक अपग्रेड किया गया है।

 

भारतीय रेलवे ने कहा है कि यह व्यवस्थित वृद्धि विभिन्न क्षेत्रों में निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करती है और रेलवे की समग्र परिचालन दक्षता को बढ़ाती है।

 

    ट्रैक इंफ्रास्ट्रक्चर के आधुनिकीकरण में उच्च गति के संचालन के लिए पटरियों को मजबूत करना, सटीक संचार के लिए उन्नत सिग्नलिंग सिस्टम का कार्यान्वयन और सुरक्षा बढ़ाने और जोखिमों को कम करने के लिए कमजोर स्थानों पर बाड़ लगाना शामिल है।

 

रेल मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष के अप्रैल और दिसंबर के बीच आय में चार प्रतिशत की वृद्धि भी की है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला