सरकार ने आज लोकसभा को बताया कि भारतीय रेलवे ने हाई स्पीड ट्रेनों की डिजाइनिंग और निर्माण का काम शुरू कर दिया है। एक प्रश्न के लिखित जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड के साथ मिलकर हाई स्पीड ट्रेन सेट की डिजाइनिंग और निर्माण कर रही है।
इसकी डिजाइन स्पीड 280 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इसकी निर्माण लागत लगभग 28 करोड़ रुपये प्रति कोच है, जो अन्य ट्रेन सेट की तुलना में काफी प्रतिस्पर्धी है। एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए रेल मंत्री ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की गति को कम करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।