भारतीय रेल के जम्मू मण्डल ने व्यापक टिकट चैकिंग अभियान चलाया है और 673 यात्रियों पर जुर्माना लगाते हुए करीब पांच लाख रूपये जुटाए हैं। यह अभियान जम्मू, पठानकोट कैंट, पठानकोट सिटी, कटरा, श्रीनगर और बडगावं सहित प्रमुख स्टेशनों पर चलाया गया और एक दिन में सबसे अधिक पांच लाख रूपये का जुर्माना वसूला गया। वरिष्ठ मण्डलीय वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने यात्रियों से टिकट बुक करने और लंबी कतारों से बचने के लिए एम-यूटीएस और रेल-वन ऐप का उपयोग करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अनियमित यात्रा के लिए यह अभियान जारी रहेगा।
Site Admin | अक्टूबर 19, 2025 10:53 पूर्वाह्न
भारतीय रेल: जम्मू मण्डल ने व्यापक टिकट चैकिंग अभियान चलाया
