अक्टूबर 30, 2024 5:30 अपराह्न

printer

भारतीय रेलवे ने जम्मू तवी से दो आरक्षित त्यौहार विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की

त्यौहार के सीजन और यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए उनकी यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने जम्मू तवी से दो आरक्षित त्यौहार विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने बताया कि जम्मू तवी-हावड़ा त्यौहार विशेष ट्रेन आज और 4 नवंबर, 2024 को जम्मू तवी से हावड़ा के लिए चलेगी।

 

1 और 6 नवंबर, 2024 को हावड़ा से जम्मू तवी के लिए चलेगी। यह ट्रेन पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, सहारनपुर, लखनऊ, वाराणसी, गया, धनबाद, आसनसोल और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

 

दूसरी फेस्टिवल स्पेशल कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा ट्रेन 31 अक्टूबर और 5 नवंबर, 2024 को कामाख्या से श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक चलेगी। श्री माता वैष्णो देवी कटरा से कामाख्या ट्रेन 2 नवंबर, 2024 को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से कामाख्या तक चलेगी।

 

प्रमुख स्टॉप में जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, चंडीगढ़, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, कटिहार और न्यू जलपाईगुड़ी शामिल हैं। इन विशेष ट्रेनों का उद्देश्य त्योहार की अवधि के दौरान यात्रियों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित करना है।