नवम्बर 10, 2024 11:13 पूर्वाह्न

printer

हांगकांग में खेल जा रहे सीनियर एशियन जूडो ओपन में भारतीय खिलाड़ियों ने तीन कांस्य पदक जीते

हांगकांग में खेल जा रहे सीनियर एशियन जूडो ओपन में भारतीय खिलाड़ियों ने तीन कांस्य पदक जीते हैं। महिलाओं के 48 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की एंजेल यादव ने मेजबान देश की लाऊ वान लोक को परास्त किया।

 

    पुरुषों के 60 किलोग्राम भार वर्ग में भारत के जतिन ने कुवैत के हबीब हसन को हराकर कांस्य पदक जीता। जबकि, सौरभ ने 73 किलोग्राम स्पर्धा में अमरीका के बिलेगट एर्डेनेटसोगट को हराकर कांस्य पदक हासिल किया।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला