मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 15, 2025 6:29 पूर्वाह्न

printer

थाईलैंड बैडमिंटन ओपन के प्री-क्‍वार्टर फाइनल में आज भारतीय खिलाड़ी अपने मुकाबले खेलेंगे

 
बैंकॉक में थाईलैंड बैडमिंटन ओपन के प्री-क्‍वार्टर फाइनल में आज भारतीय खिलाड़ी अपने मुकाबले खेलेंगे। पुरूष सिंगल्‍स में थारुन मन्नेपल्ली का सामना डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से होगा। मन्‍नेपल्‍ली ने मलेशिया के जस्टिन हो पर सीधे सेटों में 21-19, 21-16 से जीत दर्ज करके अंतिम 16 में जगह बनायी है।
 
 
महिला सिंगल्‍स में भारत की शीर्ष खिलाड़ी मालविका बंसोड़ का मुकाबला थाईलैंड की रतचानोक इंटानोन से होगा। भारत की उन्‍नति हुडा का सामना थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से और आकर्षि कश्‍यप का थाईलैंड की सुपनिडा कटेथोंग से होगा।
 
 
महिला डबल्‍स में भारत की त्रिसा जॉली और गायत्री गोपी चंद की जोड़ी जापान की सयाका होबारा और रूई हीरोकामी की जोड़ी के साथ खेलेगी। यह भारतीय जोड़ी मलेशिया की ओंग शिन यी और कारमेन टिंग पर 21-15, 21-13 से शानदार जीत दर्ज कर प्री-क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची है।