रोसारियो चैलेंजर टेनिस के पुरुष-सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में आज भारतीय खिलाड़ी सुमित नागल का सामना बोलिविया के ह्यूगो डेलियन से होगा। इससे पहले 27 वर्षीय सुमित नागल सोमवार को हुए कड़े मुकाबले में ओलिवो पर 5-7, 6-1, 6-0 से जीत दर्ज कर 16वें दौर में पहुंचे हैं।
Site Admin | फ़रवरी 5, 2025 8:54 पूर्वाह्न
रोसारियो चैलेंजर टेनिसः पुरुष-सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में बोलिविया के ह्यूगो डेलियन से भिड़ेंगे भारतीय खिलाड़ी सुमित नागल
