भारतीय ओलंपिक संघ ने बहरीन में हाल में समाप्त एशियाई युवा खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाडियों को पांच लाख, रजत पदक जीतने वालों को तीन लाख और कांस्य पदक विजेताओं को दो लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
चौथे स्थान पर रहने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 50,000 रुपये जबकि स्वर्ण जीतने वाली पुरुष और महिला कबड्डी टीमों को 10-10 लाख रुपये मिलेंगे। पदक विजेता खिलाड़ियों के कोचों को भी एक-एक लाख रुपये मिलेंगे।