मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 3, 2024 6:45 पूर्वाह्न | naval conference

printer

भारतीय नौसेना का वार्षिक शीर्ष-स्‍तरीय अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन ‘हिन्‍द-प्रशांत क्षेत्रीय संवाद’ का आयोजन गुरुवार को नई दिल्‍ली में होगा

भारतीय नौसेना का वार्षिक शीर्ष-स्‍तरीय अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन हिन्‍द-प्रशांत क्षेत्रीय संवाद- आई पी आर डी का आयोजन आज से नई दिल्‍ली में होगा। तीन दिन के इस सम्‍मेलन का विषय है हिन्‍द-प्रशांत में संसाधन-भू-राजनीति तथा सुरक्षा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सम्‍मेलन को कल संबोधित करेंगे।

 

    भारतीय नौसेना के अनुसार आई पी आर डी रणनीतिक स्‍तर पर भारतीय नौसेना के अंतर्राष्‍ट्रीय संपर्क का मुख्‍य प्रदर्शन है। इस सम्‍मेलन में हिन्‍द-प्रशांत के समग्र समुद्री सुरक्षा मुद्दों को संबोधित किया जाएगा।

 

इस वर्ष के सम्‍मेलन में परंपरागत और नये चिन्हित समुद्री संसाधनों का वर्तमान में भू-राजनीति‍ पर पड़ने वाले प्रभाव और भविष्‍य में लेने वाले आकार पर ध्‍यान केन्द्रित किया जाएगा। जल कार्बन जैसे अपतटीय ऊर्जा संसाधन अपने भू-राजनीतिक महत्‍व को बनाये रख सकते हैं।

 

 

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला