भारतीय नौसेना के नौसेनाध्यक्ष एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने आज ढाका में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के सुरक्षा सलाहकार मेजर जनरल तारिक अहमद सिद्दीकी (सेवानिवृत्त) के साथ बातचीत की। भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, उनकी चर्चा रक्षा सहयोग के माध्यम से दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को बढ़ाने पर केंद्रित थी।
प्रवक्ता ने कहा, दोनों देशों के दृष्टिकोण और आउटलुक: बांग्लादेश विजन2041 और बांग्लादेश का इंडोपैसिफिक आउटलुक, और भारत का विजन 2047: विकासशील भारत, विजन पर विस्तार से की गई।
सीएनएस बांग्लादेश की आधिकारिक यात्रा पर है।