मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 11, 2024 8:33 अपराह्न

printer

भारतीय राष्ट्रीय नियामक प्राधिकरण ने वैक्सीन विनियमन के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के अंतर्राष्ट्रीय मानकों को पूरा किया

केन्‍द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने भारतीय राष्‍ट्रीय विनियामक प्राधिकरण तथा संबद्ध संस्‍थानों के साथ विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की वैक्‍सीन नियमन के अंतर्राष्‍ट्रीय मानकों को हासिल कर लिया है। केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया है कि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के नेतृत्‍व में विभिन्‍न देशों के अंतर्राष्‍ट्रीय विशेषज्ञों के एक दल ने पिछले महीने जिनेवा में भारत की वैक्‍सीन नियमन प्रणाली की समीक्षा की। मंत्रालय ने कहा है कि वैक्‍सीन आकलन के सुरक्षा, कुशलता और गुणवत्‍ता तीन मूलभूत मापदंड हैं। विभिन्‍न प्रदर्शनों में भारत ने उच्‍चतम तीसरा स्‍तर प्राप्‍त किया है।

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव पुण्‍य सलिला श्रीवास्‍तव ने कहा कि केन्‍द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने उल्‍लेखनीय प्रयासों से यह उपलब्धि प्राप्‍त की है। उन्‍होंने कहा कि फार्मा क्षेत्र में भारत एक प्रमुख देश है, जो किफायती वैक्‍सीन और जैविक दवाइयों के लिए जाना जाता है।