भारतीय मोबाइल कांग्रेस-2024 आज नई दिल्ली में आरंभ हुई। इस वैश्विक आयोजन में एक सौ 90 देशों के तीन हजार से अधिक उद्योग नेता, नीति निर्माता और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।
चार दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में चार सौ से अधिक प्रदर्शक, तकरीब नौ सौ स्टार्टअप्स और भागीदार मौजूद हैं। एक प्रदर्शक ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि इस आयोजन से भारत में उत्साह का संचार होगा।
उन्होंने कहा कि वे भारतीय उद्योगों के साथ काम कर रहे हैं और आई एम सी इस सम्बंध में मदद करेगा।
सेंटर फॉर रेलवे इंर्फोमेशन सिस्टम्स के प्रिंसिपल प्रोजेक्ट इंजीनियर दिलीप कुमार जैन ने कहा कि आयोजन में भारतीय रेल की इंटरनेट से सम्बंधित कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जा रहा है।