हांगकांग में विश्व स्क्वॉश टीम चैंपियनशिप में आज भारतीय पुरुष टीम 5वें स्थान के लिए मेजबान हांगकांग के साथ खेलेगी। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा। भारतीय टीम ने पांचवें से आठवें स्थान के लिए हुए मैच में कल जर्मनी को 2-0 से हराया था।
इस बीच, भारतीय महिला टीम पांचवें से आठवें स्थान के लिए हुए मुकाबले में इंग्लैंड से 3-0 से हार गई। सातवें स्थान के लिए आज भारतीय महिला टीम का सामना फ्रांस से होगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे से शुरू होगा।
बृहस्पतिवार को भारतीय महिला और पुरूष टीम को क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।