भुवनेश्वर में एफआईएच हॉकी प्रो लीग में भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला इंग्लैंड से जारी है। ताजा समाचार मिलने तक तीसरे क्वार्टर में इग्लैण्ड ने तीन-दो की बढ़त बना ली है।
इससे पहले, महिला वर्ग में वर्तमान विजेता नीदरलैंड ने भारत को चार-दो से हरा दिया। भारत के लिए दोनों गोल उदिता ने किये।