भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने वर्ष 2024 के लिए एफ.आई.एच. प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीता है और पूर्व गोलकीपर पी.आर. श्रीजेश को गोलकीपर ऑफ द ईयर खिताब के लिए चुना गया है। हरमनप्रीत और श्रीजेश को कल ओमान में 49वीं एफ.आई.एच. वैधानिक कांग्रेस के दौरान यह सम्मान मिला।
दो बार के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता हरमनप्रीत को अपनी श्रेणी में 63 प्रतिशत से अधिक और श्रीजेश को 62 प्रतिशत से अधिक वोट मिले।