भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कल एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण के मुकाबले में बेल्जियम को 4-3 से हराया। इस जीत के साथ ही हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने लगातार 7 मैचों में मिली हार के सिलसिले को खत्म कर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।
भारतीय टीम को इस मैच में भी काफी संघर्ष करना पड़ा. मैच के समाप्त होने में सिर्फ 2 मिनट बचे थे और स्कोर 3-3 से बराबर था, लेकिन तभी भारत ने बेल्जियम के सर्कल के अंदर सेंध लगाई और फिर रेफरल मांगा। फैसला भारत के पक्ष में गया और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।