भारतीय चिकित्सा वैज्ञानिकों ने पार्किंसंस रोग के प्रबंधन की औषधियों की मात्रा संयोजित करने के लिए नया स्मार्ट सेंसर विकसित किया है। यह सेंसर स्मार्टफोन आधारित फ्लोरेसेंस टर्न-ऑन सिस्टम है जो किफायती और उपयोग में सरल है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी में उन्नत अध्ययन संस्थान ने बताया कि इस सेंसर की मदद से शरीर में एल डोपा की सही मात्रा का पता लगाया जा सकेगा और उसके आधार पर पार्किंसंस रोग को नियंत्रित करने की दवा की आवश्यक मात्रा निर्धारित की जा सकेगी।
Site Admin | अगस्त 28, 2024 7:26 पूर्वाह्न
भारतीय चिकित्सा वैज्ञानिकों ने पार्किंसंस रोग के प्रबंधन की औषधियों की मात्रा संयोजित करने के लिए नया स्मार्ट सेंसर विकसित किया
